Close

Reliance JIO Phone Booking

जैसा की आप सभी को ज्ञात हैं की रिलायंस जिओ मोबाइल फोन (Reliance Jio Mobile Phone) की बुकिंग सेवा वयम पोर्टल पर शुरू हैं | रिलायंस जिओ मोबाइल फ़ोन की बुकिंग के लिए आप अपना अथवा ग्राहक का फ़ोन नंबर बुकिंग के समय सिस्टम में डाल सकते हैं जिस पर बुकिंग वाउचर जेनरेट होने का SMS आयेगा जिसे लेकर आपका ग्राहक (जिसका फ़ोन नंबर बुकिंग के समय दिया गया था)
2 दिन पश्चात् भारत वर्ष में उपलब्ध 6000 जिओ सेंटर/ जिओ पॉइंट्/ जिओ स्टोर/ रिलायंस डिजिटल स्टोर इत्यादि में से किसी पर भी जा कर अपना फ़ोन कलेक्ट कर सकता है | अगर आप अपने ग्राहकों की बुकिंग के समय अपना मोबाइल फ़ोन देंगे तो आप अपने द्वारा बुक किये सभी फ़ोन एक साथ ले कर आ सकेंगे और अपने ग्राहकों को वितरित कर सकेंगे |

एक्टिवेशन सम्बन्धी जानकारी:
इस फ़ोन को एक्टिवेट/ सक्रीय करवाने के लिए केवल आपका ग्राहक जिसके नाम पर फ़ोन बुक किया गया था रिलायंस सेंटर पर जा कर अपना आधार नंबर देकर तथा बायोमेट्रिक (अंगूठा इत्यादि) लगाकर करवा सकेगा |

तो देर किस बात की? ---   आप भी रिलायंस जिओ फ़ोन पर चल रहे आकर्षक छूट का लाभ उठाये, तुरंत ढेर सारे रिलायंस जिओ फ़ोन की बुकिंग करना शुरू करें |
इस सुविधा को आप वयम पोर्टल के B2C सर्विसेज में जाकर “Book Reliance Jio Phone” चुनकर बुकिंग कर इस सुविधा का लाभ आप अपने ग्राहकों को दे सकते हैं |
•  अगर आप वयम के VLE हैं तो Jio Mobile Phone की बुकिंग के लिए वयम पोर्टल पर लॉगिन करें |

•  अगर आप जनसेवा केंद्र लेना चाहते हैं तो क्लिक करें -- Apply for new CSC

•  अगर आप ग्राहक हैं तो इस सेवा का लाभ लेने के लिए नजदीकी जन सेवा केंन्द्र पर संपर्क करें |