Close

General Insurance- Reliance

इस सेवा के अंतर्गत आप अपने ग्राहकों को निम्न वाहन बीमा प्लान देकर कमीशन पा सकते हैं :-

1- Two Wheeler (2 पहिया वाहनों का बीमा – स्कूटर, मोटर साइकिल, इत्यादि)
2- Private Car (प्राइवेट कार का बीमा)
3- G.C.V (Goods carrying Vehicle - सामान लादने वाले वाहन का बीमा –टेम्पो, ट्रक इत्यादि)
4- P.C.V (Passenger Carrying Vehicle - यात्री वाहन का बीमा –टैक्सी, बस इत्यादि)
5- G.C.V (Liability - सामान लादने वाले वाहन की दुर्घटना में किसी और का नुकसान –थर्ड पार्टी)
इस सुबिधा को आप वयम पोर्टल के B2C सर्विसेज में जाकर जो की General Insurance- Reliance के नाम से है, उसे चुनकर इस सुबिधा का लाभ आप अपने ग्राहकों को दे सकते है |
•  अगर आप वयम के VLE हैं तो आगे बढ़ने के लिए वयम पोर्टल पर लॉगिन करें |

•  अगर आप जनसेवा केंद्र लेना चाहते हैं तो क्लिक करें -- Apply for new CSC

•  अगर आप ग्राहक हैं तो इस सेवा का लाभ लेने के लिए नजदीकी जन सेवा केंन्द्र पर संपर्क करें |