Close
भारत पे वयमटेक कार्ड (Bharat Pay Vayamtech Card)
इस सेवा के अंतर्गत अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करके कमीशन कमा सकते हैं :-
भारत पे वयम टेक कार्ड: यह एक प्रि-पेड कार्ड है जिसे अपने ग्राहक को बेचकर आप एक मुश्त लाभ कमाने के अतिरिक्त तब तक कमीशन पाते रहेंगे जब तक आपका ग्राहक इस कार्ड को इस्तेमाल करके ट्रांसेक्शन करता रहेगा इस कार्ड की विशेषताएँ :-
• ज़ीरो बैलेंस प्रि-पेड कार्ड
• ई-के.वाई.सी. द्वारा तुरंत सक्रिय
• बैंक खाते की आवश्यकता नहीं
• भारत के किसी भी बैंक के ATM से नकद निकासी
• भारत के किसी भी स्टोर पर POS द्वारा अथवा वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान
• कार्ड से ही दूसरे कार्ड / बैंक को हस्तांतरण
• पूरी तरह सुरक्षित
• तोहफे / यात्रा कार्ड की तरह भी दिया जा सकता है
भारत पे वयम टेक सेवाएं (Bharat Pay Vayamtech Services)
भारत पे पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और निम्न सेवाएं अपने ग्राहकों को देकर कमीशन पायें :-
• AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) – आधार बायोमेट्रिक के माध्यम से किसी भी बैंक खाते से पैसे का तुरंत व पूर्णतय: सुरक्षित लेन-देन
• भारत में कहीं भी, कभी भी और किसी भी बैंक खाते में IMPS अथवा NEFT द्वारा पैसे का स्थानान्तरण
दस्तावेज़ अपेक्षित :-
• PAN कार्ड
• Address प्रूफ (कोई भी भारत सरकार द्वारा मान्य एड्रेस प्रूफ)
फीस :-
• रु० 1300/- केवल रजिस्ट्रेशन (यदि आपके पास Morpho डिवाइस है और उस पर RD सर्विस एक्टिवेटिड है)
• रु० 1660/- रजिस्ट्रेशन + RD सर्विस एक्टिवेशन (यदि आपके पास Morpho डिवाइस है और उस पर RD सर्विस एक्टिवेटिड नहीं है)
• रु० 4800/- रजिस्ट्रेशन + Morpho डिवाइस + RD सर्विस एक्टिवेशन (यदि आपके पास Morpho नहीं है))

इस सुबिधा को आप वयम पोर्टल के B2C सर्विसेज में जाकर जो की 'Bharat Pay Vayamtech Services' के नाम से है, चुनकर इस सुबिधा का लाभ आप अपने ग्राहकों को दे सकते है

•  अगर आप वयम के VLE हैं तो आगे बढ़ने के लिए वयम पोर्टल पर लॉगिन करें |
•  अगर आप जनसेवा केंद्र लेना चाहते हैं तो क्लिक करें -- Apply for new CSC
•  अगर आप ग्राहक हैं तो इस सेवा का लाभ लेने के लिए नजदीकी जन सेवा केंन्द्र पर संपर्क करें |